Home Haryana तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव आज से शुरू उपायुक्त अजय कुमार...

तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव आज से शुरू उपायुक्त अजय कुमार ने किया शुभारंभ

8
0
गुरुग्राम, 09 दिसंबर—गुरुग्राम में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ आज हो गया है। गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने गीता महोत्सव का शुभारंभ किया।इस बार गीता महोत्सव तीन दिन तक चलेगा। आज से शुरू हुआ गीता महोत्सव 11 तारीख तक गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। गुरुग्राम के जॉन हाल में इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।महोत्सव में तीनों दिन सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देंगे।
गुरुग्राम में गीता महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। यहां तीनों दिन तक विभिन्न सरकारी विभागों और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है। आज शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड की ओर से गीता यज्ञ का आयोजन भी किया गया।वही कल सेमीनार का आयोजन होगा, जिसमें जिला के विद्वान जन गीता पर आधारित अपना व्याख्यान देंगे। समारोह के अंतिम दिन 11 दिसंबर को शीतला माता मंदिर गुरूकुल के विद्यार्थी अष्टादश गीता श्लोकों का पाठ भी करेंगे। वही महोतस्व के तीसरे और आखिरी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और गीता जी की नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी।वही शीतला माता मंदिर में 11 दिसंबर की शाम को ही दीपोत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
Previous articleजयराम विद्यापीठ में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन.. एक साथ 25 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में
Next articleअंबाला शंभू बॉर्डर पर स्थिति शांति पूर्वक… पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here