Home Haryana जयराम विद्यापीठ में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन.. एक साथ 25 जोड़े...

जयराम विद्यापीठ में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन.. एक साथ 25 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में

7
0
कुरुक्षेत्र, 09 दिसंबर—हर वर्ष की तरह  गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र जयराम विद्यापीठ में आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी पहुंची और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी  सुमन सैनी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मैं इस कार्यक्रम में पहुंची हूं और इस तरह के कार्यक्रम लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत रैली पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की थी और आज प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने हरियाणा की महिलाओं को बधाई भी दी।अब तक आपने शादी देखी होगी मगर यह एक अनोखी शादी हो रही है .इंटरनेशनल गीता महोत्व में जिसमे एक दो नही बल्कि 25 जोड़े शादी के बंधन में बंध रहे है,जो जरूरतमंद परिवार से है, जिनका बीड़ा उठाया है जयराम विद्यापीठ ने,जो देश भर में फैली हुई है. इन 51 परिवार को जरुरत का सभी साजो समान भी उपहार के रूप में दिया जा रहा है।
बता दें कि पिछले कई वर्षों से ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाता है।इंटरनेशनल गीता महोत्सव में जयराम विद्यापीठ ने एक अलग से नया कीर्तिमान स्थापित किया है.इस अवसर पर  ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ने कहा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में जयराम विद्यापीठ ने गीता महोत्सव में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी वजह से कुरुक्षेत्र को एक नई पहचान मिली है।
Previous articleशंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर बोले रणबीर गंगवा..हरियाणा का नहीं,पंजाब का है मामला
Next articleतीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव आज से शुरू उपायुक्त अजय कुमार ने किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here