Home Ambala भीषण सड़क हा.दसा..बस के उड़े परखच्चे,केबिन में फंस गया ड्राइवर

भीषण सड़क हा.दसा..बस के उड़े परखच्चे,केबिन में फंस गया ड्राइवर

13
0
अंबाला,  28 अक्टूबर — अंबाला शहर में आज भीषण सड़क हाद.सा हो गया, दिल्ली से जम्मू कटड़ा जा रही बिहार नंबर की ऐसी स्लीपर बस एक ट्रक में जा भिड़ी.जिससे बस के अगले केबिन के परछके उड़ गए। भीषण टककर में ड्राइवर केबिन में ही फंस गया जिसे बाद में हैड्रा की मदद से बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल भेज दिया गया।
अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर आज सुबह सुबह भीषण हा.दसा हो गया। दिल्ली से जम्मू कटड़ा जा रही हरी ट्रेवल की बिहार नंबर की बस BR 28P 3403  के आगे एक ट्रक जा रहा था लेकिन इसी बीच पुलिस की एक बोलेरो गाडी ने ट्रक को रोकने के लिए पुलिस की बोलेरो ट्रक के आगे ला कर ब्रेक लगा दी जिसके कारण ट्रक को भी ब्रेक लगानी पड़ी और पीछे से आ रही ऐसी स्लीपर बस ट्रक में जा भिड़ी। बस और ट्रक के बीच टककर इतनी भीषण थी की बस के अगले हिस्से के परछके उड़ गए। बस ड्राइवर अगले केबिन और स्टीयरिंग के बीच बुरी तरह फंस के जख़्मी हो गया। ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए आखिरकार हैड्रा मांगवाना पड़ा जिसकी मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया जिसे बाद में बस को साइड करवा कर खोला गया। इस दौरान बस के कलेनर ने पूरी घटना की जानकारी दी और बताया की हा.दसा कैसे हुआ।
Previous articleबीजेपी राष्ट्रीय सचिव बोले.. सदस्यता अभियान से नगर निगम चुनाव में होगा फायदा
Next articleविश्व का पहला तीर्थ स्थल, जहां ब्रह्म ह.त्या दोष से मिलता है छुटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here