Home Ambala अम्बाला के इस मन्दिर में मिलता है दूधो नहाओ पूतो फलों” का...

अम्बाला के इस मन्दिर में मिलता है दूधो नहाओ पूतो फलों” का आशीर्वाद

19
0
अम्बाला, 6 अक्टूबर –अंबाला शहर स्तिथ मां दुखभंजनी मंदिर उत्तर भारत का एक ऐसा मंदिर है. जिसमे तीसरे नवरात्रे के दिन मां का दूध से स्नान करवाया जाता है। आज सुबह से भी मंदिर में भक्तो का तांता लगा हुआ है और सुबह से लोग मां को  दूध से स्नान करवाने आ रहे है, ऐसी मान्यता है की जो भी महिला आज के दिन मां को  दूध से  स्नान करवाती है उसे “दूधो नहाओ पूतो फलों” का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अंबाला शहर स्तिथ मां दुखभंजनी मंदिर उत्तरी भारत में एक ऐसा मंदिर है, जहा मां का स्नान दूध से किया जाता है। शहर स्तिथ मां के मंदिर में हर तीसरे नवरात्रे यानी मां चंद्रघंटा के दिन मां का दूध से स्नान करवाया जाता है, ऐसी मान्यता है की जो भी महिला भक्त आज के दिन पूरी श्रद्धा के साथ मां का स्नान दूध से करवाता है उसे “दूधो नहाओ पूतो फलों” का आशीर्वाद मिलता है। आज सुबह से भी भक्त मंदिर आकर मां का दूध स्नान करवा रहे है, कुछ तो मां के भजनों पर नाचते और झूमते भी दिखाई दिए।
 इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मंदिर के पंडित पंकज ने बताया की नवरात्रे का  पावन अवसर चल रहा है. आज तीसरे नवरात्रे के दिन मां का दूध से स्नान किया जाता है. ये प्रथा सदियों से चलती आ रही है। इसके बाद मां की पालकी पूरे शहर में निकाली जाएगी और फिर कल मां का ताज पोषी कार्यक्रम किया जायेगा जो सिर्फ उच्च मंदिरों में किया जाता है।
Previous articleभाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने वोटिंग के दौरान अपने सभी बूथों का किया दौरा
Next articleकांग्रेस 67 से 70 सीट लेकर 2005 का इतिहास दोहराने जा रही है – उदयभान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here