25 सितम्बर, पलवल— धार्मिक कार्यक्रम कर खाटू श्याम बाबा की कसम दिलवाकर लोगों से वोट मांगने के मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। चुनाव आयोग ने इसके लिए पलवल में खाटू श्याम के कार्यक्रम में भजन गाने आए भजन गायक कन्हैया मित्तल और भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम व गौतम परिवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का नोटिस दिया है। नोटिस अलावलपुर गांव हाल पलवल न्यू कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा की शिकायत पर दिया गया है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पंचायती राज अधिकारी व शिकायत केंद्र के नोडल अधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बता दें कि 19 सितंबर की देर शाम पलवल में खाटू श्याम बाबा संकीर्तन का आयोजन किया गया था। इस संकीर्तन में पूरे शहर और कार्यक्रम स्थल पर भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम परिवार की तरफ से स्वागत है के बैनर लगाए गए। साथ ही संकीर्तन में उपस्थित भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम के साथ मिलकर लोगों को भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम को वोट देने की अपील की। इतना ही नहीं संकीर्तन के मंच पर भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम और कन्हैया मित्तल ने लोगों को श्याम बाबा की कसम दिलवाकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
जबरन कसमं खिलाकर वोट मांगना संविधान के खिलाफ
इस मामले को सोशल मीडिया पर बढ़ा चढ़ाकर कर प्रचारित किया गया। खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में इस तरह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर खाटू श्याम की कसम खिलाकर हाथ उठवाकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगने पर अलावलपुर हाल न्यू कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा ने चुनाव आयोग को शिकायत की। श्रीकांत शर्मा ने शिकायत में कहा कि इस तरह से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जबरन कसमं खिलाकर वोट मांगना संविधान के खिलाफ है.