Home Rohtak पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे डाक्टरों के समर्थन में PGI ...

पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे डाक्टरों के समर्थन में PGI के डॉक्टरों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

32
0

रोहतक,16 अगस्त : पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ रे*प एंड म*र्डर की घटना के बाद RG Kar मेडिकल में विरोध कर रहे डाक्टरों पर हुए हमले के विरोध में रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस  में रेजीडेंट डॉक्टरों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। डॉक्टरों ने पीजीआई कैंपस में न्याय की मांग करते हुए इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया और नुक्कड़ नाटक के द्वारा रेप पीड़िता के साथ घटी घटना को लोगों के सामने बताया।

 

 

 

 

 

डाक्टरों का कहना है कि जब सारा देश आजादी का पर्व मनाने जा रहा था वहीं दूसरी तरफ कुछ शरारती तत्वों ने RG Kar कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर पर हमला कर दिया और पूरे अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी इससे लगता है कि वहां पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई चीज नहीं है। डाक्टरों ने मांग की है कि जब तक महिला डॉक्टर को न्याय नहीं मिल जाता और डॉक्टर पर हमला करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस के रेजीडेंट डॉक्टर कोलकाता के रेजीडेंट डॉक्टरों के समर्थन में हड़ताल जारी रखेंगे । उन्होंने कहा की सबसे पहले वहां लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन होना चाहिए ताकि डॉक्टर सुरक्षा के बीच अपना विरोध दर्ज कर सके।  साथ ही उन्होंने मांग की कि जहां भी डॉक्टर काम करता है वहां पर पूरी सुरक्षा होनी चाहिए ताकि डॉक्टर भय से रहित होकर मरीजों का इलाज कर सके। ओर किसी डॉक्टर के साथ ऐसी घटना घटे, डाक्टर उसका इंतजार नहीं करना चाहते। महिला डॉक्टर को न्याय मिले और डॉक्टर पर हमला करने वालों के विरोध सख्त कार्रवाई हो यही मांग करते हैं ।और जब तक यह पूरी नहीं हो जाती तब तक वह कोलकाता के डॉक्टरों के समर्थन में अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

Previous articleचुनाव की घोषणा होने पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले..अक्टूबर चार, बीजेपी बाहर
Next articleजिला पुलिस ने साढ़े सात माह में पकड़ा करोड़ों रूपये कीमत का नशीला पदार्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here