Home Haryana हरियाणा के इस युवक ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन,...

हरियाणा के इस युवक ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, हर कोई कर रहा तारीफ

136
0

पानीपत (एकता): अक्सर कहा जाता है कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं क्योंकि जब हम खुशियां बांटते हैं तो दूसरी ओर से भी खुशी की वाइब्रेशन्स हमारी ओर आती है। ऐसा ही कुछ पानीपत के एक युवक ने किया। हम देखते और सुनते हैं रि लोग कैसे अपने जन्मदिन को मनाने के लिए खास तैयारियां करते हैं। लेकिन इस युवक ने अपने जन्मदिन को मनाने के लिए खास Idea सोचा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार मोहित ने अपने परिवार के साथ मिलकर पानीपत की आशियाना नामक संस्था में रह रहे बेसहारा और दिव्यांग बुजुर्गो के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इतना ही नहीं उन्होंने परिवार द्वारा घर से बनाकर लाया गया खाना भी उनको परोसा।

जानिए इस आशियाने में कौन रहते हैं नए-नए मेहमान

जो भी लोग यहां आकर अपना जन्मदिन मनाते हैं उन लोगों से मिलकर यहां रह रहे दिव्यांग और बुजुर्गो को बेहद खुशी होती है। उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे उनके परिवार का सदस्य मिलने आया है। जन सेवा दल अपना आशियाना में देश भर के अलग-अलग राज्यों लोग रह रहे हैं। 

Previous articleअंबाला में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू का कहर, आंकड़ा 135 तक पहुंचा
Next articleShah Rukh की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन मचाया तहलका, इतने करोड़ के पार पहुंचा Collection

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here