पंचकूला (एकता): पंचकूला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि उन्होंने पंचकूला पुलिस के एएसआई गुरमेज सिंह के घर पर छापेमारी की। मीडिया सूत्रों के अनुसार सेक्टर 25 स्थित मोगिनंद पुलिस लाइन में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची।
ED को लगता है कि शायद इस केस के तार करोड़ों रुपए का गबन करने वाले फाइनेंसर अनिल भल्ला के केस से जुड़े हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ छापेमारी के दौरान ED की टीम के साथ बैंक अधिकारी भी मौजूद रहे। हैरानी की बात यह है कि सुबह 8 बजे से पंचकूला में चल रही रेड अब तक जारी है।