Home Ambala गृह मंत्री अनिल विज की नूंह वि+वाद पर पैनी नजर, कहा- खेल...

गृह मंत्री अनिल विज की नूंह वि+वाद पर पैनी नजर, कहा- खेल खेलने वाले होंगे बेनकाब

98
0

नूंह (एकता): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की नूंह वि+वाद पर पैनी नजर है। बता दें कि वह इस घट#ना के मामले में बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को हर चप्पे-चप्पे पर तैनात किया हुआ है। मीडिया सूत्रों के अनुसार अनिल विज ने कहा कि खेल खेलने वाले जल्द ही बेनकाब होंगे।

अभी कई तरह के खुलासे भी हो रहे हैं। बता दें कि पुलिस वहां पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक 204 FIR दर्ज की जा चुकी है। 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 80 के करीब लोगों से पूछताछ जारी है। बता दें कि वि+वाद खत्म होने के बाद एक पंजाब नंबर की गाड़ी नजर आने के बारे में विज ने कहा कि पुलिस सभी सबूतों को देख रही है, इसके बारे में जांच होने के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

Previous article‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ये पॉपुलर एक्ट्रेस है महंगी चीज़ों की शौकीन, जानें TV शो में कैसे मिली थी Entry
Next articleस्टार्टअप का पेटेंट करवाने वाले युवाओं के लिए Good News, हरियाणा सरकार देगी 25 लाख रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here