चंडीगढ़ (एकता): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद और चरखी दादरी के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी। बता दें कि उन्होंने ग्रामीणों का सफर आसान किया। मीडिया सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को चंडीगढ़ में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क समेत अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हाल ही में जींद तथा चरखी दादरी जिला के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान लोगों ने उनके सामने गांवों में बसों की कमी से अवगत करवाया था। जल्द ही नई बसें खरीदी जा रही हैं और रोडवेज की बसों में ऐसा डिवाइस लगाया जाएगा, जिससे यह पता चलेगा कि रोडवेज या मान्यता प्राप्त बस अपने निर्धारित रुट पर गई है या नहीं? उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अपने घर से दूर पढ़ने के लिए जाने वाली लड़कियों को फ्री में बस-सुविधा देने की भी योजना है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जींद तथा चरखी दादरी जिला के उन सभी गांवों में रोडवेज की बसों का प्रबंध किया जाए जिन गांव में जरूरत है। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नए बस स्टैंड का निर्माण करने के लिए शहर से बाहर उचित जगह पर जमीन तलाशने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बस सुविधा और दादरी शहर में नए बस-स्टैंड के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए।