Home Crime जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली को बड़ी राहत, CBI की...

जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली को बड़ी राहत, CBI की स्पेशल कोर्ट ने किया बरी

95
0

हरियाणा (एकता): बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में नया मोड़ आया है। बता दें कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली को बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया। मीडिया सूत्रों के अनुसार मुंबई में जिया खान ने अपने घर पर 3 जून 2013 को आत्महत्या की थी। इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी थे। बता दें कि जब कोर्ट ने फैसला सुनाया तब वहां जिया की मां भी मौजूद थीं।

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने करीब 10 साल बाद यह फैसला सुनाया है। वहीं कोर्ट के फैसला सुनाए जाने से पहले जिया की मां ने अपने वकील के जरिए एक अर्जी भी दायर की थी। हालांकि कोर्ट ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और इस केस में आरोपी को बरी कर दिया। इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी। लेकिन कोर्ट ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया था। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने साल 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में रामगोपाल वर्मा की फिल्म में रोमांटिक रिश्ता दिखाया। फैंस ने उनकी फिल्म को काफी पसंद भी किया था। इसके बाद जिया खान आमिर खान के साथ साल 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ में नजर आई। जिसमें उन्होंने काफी अच्छा रोल अदा किया। सभी ने उनकी तारीफ की। 2010 में जिया ने अपनी तीसरी और आखिरी फिल्म ‘हाउसफुल’ की। जो काफी सफल रही। इसमें भी उन्होंने काफी दमदार रोल निभाया। उन्होंने अपने करियर में काफी मेहनत की।

Previous articleधरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में सैंकड़ों किसानों ने किया दिल्ली कूच
Next articleअंबाला में श्रद्धालुओं को मिली बड़ी सौगात, 2 दिन की धार्मिक यात्रा पर इन शक्तिपीठों के करेंगे दर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here