Home Crime रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना: युवक ने पत्नी और 2 बच्चों...

रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना: युवक ने पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद को उतारा मौत के घाट

169
0

झज्जर (एकता): हरियाणा के झज्जर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर फांसी का फंदा लगाकर खुद को मौत के घाट उतार लिया। मीडिया सूत्रों के अनुसार मामला झज्जर के गांव मदाना खुर्द का है। बता दें कि मरने वालों में मृतक की पत्नी के अलावा एक लड़की और लड़का भी शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी और बच्चों के गले पर पुलिस को निशान मिले। सभी की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है। पत्नी और बच्चों की हत्या करने वाला मृतक युवक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। घटनास्थल का दौरा करने के दौरान पुलिस ने एफएसएल टीम मौके पर बुलाई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

Previous articleसैकड़ों युवाओं ने थामा हजपा का दामन, मेयर शक्तिरानी शर्मा ने पार्टी का पटका पहनाकर किया स्वागत
Next articleप्रेमी-प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर दी जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here