Home Crime प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर दी जान

प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर दी जान

123
0

सोनीपत (एकता): अंबाला-दिल्ली रेल मार्ग पर सोनीपत के रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक प्रेमी-प्रेमिका ने खौफनाक कदम उठाया। मीडिया सूत्रों के अनुसार दोनों ने राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों की पहचान कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस ने बताया कि रविवार को पानीपत की तरफ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनके आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। खास बात यह है कि मृतक युवक के पड़ोस में युवती की मौसी रहती है। काफी समय पहले युवती अपनी मौसी के घर आई थी। इस दौरान उसकी जान-पहचान कृष्ण से हुई। दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया।

युवती के परिवार ने युवक के खिलाफ दर्ज करवाया मामला 

युवक और युवती शनिवार को लापता हुए। जब युवती के परिवार को पता लगा कि कृष्ण अपने घर से लापता है तो उन्होंने उसके खिलाफ बहालगढ़ थाना में शिकायत दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक हमारी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया।

Previous articleरोंगटे खड़े कर देने वाली घटना: युवक ने पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद को उतारा मौत के घाट
Next articleअनिल विज ने अंबाला के नागरिक अस्पताल में कोविड मॉक ड्रिल का किया मुआयना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here