Kaithal, 17 May-हरियाणा के कैथल जिले में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) की टीम ने मस्तगढ़ गांव के निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि देवेंद्र भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं, जिनमें सैन्य ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की जानकारी भी शामिल है, पाकिस्तान भेज रहा था।
फेसबुक पोस्ट से खुला राज
देवेंद्र को 13 मई को फेसबुक पर अवैध हथियारों से संबंधित पोस्ट करने के चलते हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने स्वीकार किया कि वह करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब गया था। वहीं उसकी मुलाकात आईएसआई एजेंटों से हुई और यहीं से उसके जासूसी नेटवर्क की शुरुआत हुई।
डीएसपी का बयान
डीएसपी हेडक्वार्टर कैथल वीरभान सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, “पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देवेंद्र ने गोपनीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान को भेजी है। हमने उसके मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ देशद्रोह और जासूसी के गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।”
जांच जारी, और भी गिरफ्तारियां संभव
पुलिस ने देवेंद्र से मिली जानकारी के आधार पर उसके संपर्क में रहे अन्य लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।