Home Uncategorized फरीदाबाद के 22 कराटे खिलाड़ी नेपाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

फरीदाबाद के 22 कराटे खिलाड़ी नेपाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

43
0

Faridabad:- जिले के 22 होनहार कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। ये खिलाड़ी नेपाल की राजधानी काठमांडू में 24 और 25 मई को आयोजित होने वाली 11वीं धन बहादुर मेमोरियल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में दमखम दिखाएंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दशरथ स्टेडियम में आयोजित होगी, जिसमें एशिया के कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इन खिलाड़ियों का चयन उनकी बेहतरीन प्रदर्शन क्षमता के आधार पर किया गया है। टीम में अंडर-10 से लेकर अंडर-18 आयु वर्ग तक के खिलाड़ी शामिल हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में मुकाबला करेंगे। चुनौतीपूर्ण मुकाबलों के लिए टीम को कोच मुकेश यादव ने तैयार किया है, जबकि राजू शर्मा टीम मैनेजर और रोहित ठाकुर टीम इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

कोच मुकेश यादव ने बताया कि खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ खुद को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है। उन्हें भरोसा है कि फरीदाबाद के खिलाड़ी इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर न केवल अच्छा, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here