Home Uncategorized MDU बीए हिंदी पेपर लीक मामला: सीआरए कॉलेज कर्मी की भूमिका संदिग्ध,...

MDU बीए हिंदी पेपर लीक मामला: सीआरए कॉलेज कर्मी की भूमिका संदिग्ध, दो गिरफ्तार

28
0

Sonipat, 13 May –सोनीपत के सीआरए कॉलेज में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) द्वारा आयोजित बीए फाइनल वर्ष के हिंदी विषय का पेपर सोमवार को लीक हो गया। पेपर लीक का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, पेपर लीक कराने का आरोप कॉलेज के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर है। बताया जा रहा है कि यह प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद कॉलेज के पास स्थित ‘श्री जी फोटोस्टेट’ दुकान पर पहुंच गया, जहां पेपर के उत्तर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से तैयार कर उन्हें प्रिंट कर छात्रों को बेचा जा रहा था।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और एक असली प्रश्नपत्र की प्रति व छह फोटोस्टेट कॉपियां बरामद कीं। छानबीन के दौरान पता चला कि कई छात्र पेपर की कॉपी और उत्तर लेने के लिए दुकान पर पहुंचे थे।

पुलिस ने फोटोस्टेट संचालक आकाश और टोनी नामक एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में कॉलेज कर्मचारी की भूमिका की जांच भी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here