कुरुक्षेत्र, 7 मार्च –कुरुक्षेत्र की एक जिम से जिम ट्रेनर का फोन एक युवक द्वारा चोरी कर लिया गया। युवक जिम जॉइन करने के बहाने जिम में पहुंचा,वह जिम ट्रेनर को बातों में रिझा फोन को चोरी कर ले गया, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
जिम ज्वाइन करने के बहाने आया था युवक
जिम ट्रेनर का कहना है कि युवक जिम में एडमिशन लेने के बहाने आया था, पहले ट्रेनर को जिम दिखाने के लिए बोला जब ट्रेनर ने उसे जिम दिखा दी और आकर अपनी चेयर पर बैठ गया तब फोन टेबल पर रखा था, युवक ने मौका पाते ही फोन पर हाथ साफ कर लिया। ट्रेनर का कहना है कि उसका आईफोन चोरी हुआ है. जिस चोर ने चोरी किया है वह CCTV में साफ दिखाई दे रहा।