कुरुक्षेत्र, 30 जनवरी –कुरुक्षेत्र में एक महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। सुबह महिला का श.व फंदे पर लटका मिला है। मृतक की शिनाख्त शिवानी 35 निवासी चक्रवर्ती थानेसर के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शिवानी लघु सचिवालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य करती थी। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली शिवानी की शादी करीब 10 साल पहले चक्रवर्ती मोहल्ला निवासी अनुज गर्ग के साथ हुई थी। 8-10 दिन पहले अनुज गर्ग की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि शिवानी अपने पति की मौत से परेशानी थी। यही कारण उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।