कुरुक्षेत्र,7 दिसंबर -शुक्रवार देर रात शाहाबाद बराड़ा रोड स्थित अमर कॉलोनी में एक बंद पड़े घर में संदूक में पुलिस को अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति का श.व बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गांव जलूबी निवासी राकेश ने दावा किया है कि यह श.व उनके पिता नराता राम (60 वर्ष) का है। राकेश ने बताया कि उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे और कुछ समय पहले ही वह सेवानिवृत्त हुए थे। अप्रैल महीने से वह लापता थे, जिसकी शिकायत उन्होंने शाहाबाद थाना में पुलिस को दी थी। आज उन्हें पुलिस ने सूचना दी कि उन्हें अमर विहार कॉलोनी से एक बंद घर से संदूक में श.व मिला है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को बताया कि शव उनके पिता का है।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि अभी वह व्यस्त है और मामले की पूरी जानकारी नहीं दे सकते। उन्होंने बताया कि अमर कॉलोनी से शव बंद संदूक से बरामद हुआ है और यह शव कई महीनों पहले हत्या करके संदूक में बंद किया गया है। शव की शिनाख्त करना मुश्किल है, लेकिन फिर भी जलूबी निवासी राकेश ने दावा किया है कि शव उनके पिता नराता राम का है। राकेश ने कुछ नाम भी पुलिस को दिए है, जिन पर उन्हें पिता की ह.त्या का शक है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। श.व को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भिजवा दिया गया है।