सोनीपत 16 अगस्त-विदेश में रह रहे लोगों की आवाज और व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो लगाकर साइबर ठग अब नई जालसाजी से बुजुर्गों की मेहनत पसीने की कमाई को हजम कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को डिजिटल बनाने की और अग्रसर होते देखना चाहते हैं,लेकिन डिजिटल के इस दौर में लोगो की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने वाले साइबर ठग सक्रिय है और अब तो नए नए नायाब तरीके से ठगी कर रहे हैं जिसे सुनकर सब दंग हो रहे है. एक ऐसी ही ठगी सोनीपत के पॉश इलाके रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति के साथ हुआ जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे, दंपति से साइबर ठगों ने करीब साढ़े पांच लाख रुपए ठग लिए, देखिए इस रिपोर्ट में ।
व्हाट्सएप कॉल पर रिश्तेदार बनकर साढ़े पांच लाख का लगाया चुना
अब हम आपको सोनीपत सेक्टर 15 में रहने वाले बुजुर्ग दंपति कैलाश के साथ हुई ठगी की कहानी बताते है जिसे सुनकर आप भी चौंकने हो जाओ. कभी अगर भविष्य में ऐसा कोई कॉल आपके पास आए तो आप भी सावधान हो जाओ , कैलाश नाम की बुजुर्ग महिला का एक रिश्तेदार विदेश में रह रहा है. इसका पता साइबर ठगों को लग गया, उसके बाद साइबर ठगों ने महिला के पास व्हाट्सएप कॉल की जिसपर उसके रिश्तेदार की फोटो लगाई गई और हुबहू आवाज निकाल कर महिला से अपनी दादी के ईलाज के लिए साढ़े पांच लाख रुपए उधार मांग कर चुना लगा दिया.जब महिला के पता चला तो महिला और उसके पति के होश उड़ गए और उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर थाना में की। हरियाणा पुलिस साइबर पुलिस काफी लंबे समय से साइबर ठगों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन ये प्रयास नाकाम साबित हो रहे है ,साइबर ठग नए नए तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं, तो पुलिस भी जागरूक अभियान चला कर साइबर ठगों के जाल में ना फसाने की बात कर रही है लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.
सोनीपत साइबर थाना प्रभारी बसंत सिंह का कहना ये
सोनीपत साइबर थाना प्रभारी बसंत सिंह ने बताया पुलिस लगातार साइबर ठगों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है जागरूक अभियान भी चलाया हुआ है लेकिन शातिर ठगों से निपटने के लिए हमें जनता का साथ भी चाहिए , सोनीपत के सेक्टर 15 के बुजुर्ग दंपति के साथ जो ठगी हुई है वो बताती है कि साइबर ठग विदेश में रह रहे लोगों के परिजनों को अब ठगी का शिकार बना रहे हैं, व्हाट्सएप कॉल पर आवाज व फोटो उसी शख्स का होता है जोकि विदेश में रहता है और दादी की बीमारी का बहाना बनाकर उनसे करीब साढ़े पांच लाख रुपए ठग लिए, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।