Home Rohtak रोहतक को अनीमिया मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

रोहतक को अनीमिया मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

77
0
रोहतक : चन्द्रिका ( TSN)-पूरे देश में हर जगह 100 दिन का अनीमिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज रोहतक में भी सिविल अस्पताल में इसकी शुरुआत की गई,जिसका मुख्य उद्देश्य है जितने भी जमीन स्तर पर काम करने वाले कर्मचारी हैं चाहे वह आंगनवाड़ी वर्कर्स हो या आशा वर्कर हो या पंचायती राज के वर्कर हों उन सभी को अनीमिया संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी.इसके बाद हर गांव हर वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे,जिसमें मास लेवल पर अनीमिया स्क्रीनिंग की जाएगी.
रोहतक के सिविल अस्पताल में भी यह कार्य शुरू किया गया. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि  जो यह कार्यक्रम किया गया है इसका उद्देश्य रोहतक जिले को अनीमिया मुक्त करना है. सिविल अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी सेंटर पीएचसी सेंटर पर भी यह सुविधा रहेगी.इसके अलावा हर गांव में स्टाल भी लगाए जाएंगे और वहां पर पहले मुनादी करवा कर आम जन को अवगत भी कराया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here