Home Haryana सुरजेवाला ने जेपी नड्डा के बयान पर किया कड़ा प्रहार.. बोले अपने...

सुरजेवाला ने जेपी नड्डा के बयान पर किया कड़ा प्रहार.. बोले अपने गिरेबान में झांके बीजेपी , लगातार बढ़े आपराधिक मामले

59
0
कैथल : चन्द्रिका ( TSN)- कैथल किसान भवन में कांग्रेस  राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कैथल सहित पूरे हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल चुका है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार में अपराध के मामले बढ़ने में बड़ी महारत हासिल की है. पिछले 10 साल में कैथल की जनता  डर के साए में जीने को मजबूर है.वहीं  जेपी  नड्डा  द्वारा दिए गए बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि कुछ लोग जेल में है तो कुछ लोग बेल पर है कांग्रेस के समय में परिवारवाद की राजनीति हावी थी।इस पर पलटवार करते हुए  सुरजेवाला ने कहा कि शायद वह उदाहरण ब्रजशरण का दे रहे थे,जिन्होंने पहलवान खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया. शायद वह उदाहरण हाथरस कांड का दे रहे थे, जिन्होंने पहले  बला*त्कार किया और फिर उसको जला दिया , शायद जेपी नड्डा जनता दल के सांसद प्रज्वल रेवन्नत का उदाहरण दे रहे थे जिसकी सैकड़ो सीढ़ी मिली हैं और भाजपा ने उसे भगा दिया।।
जेपी नड्डा मुख्य मुद्दों से भटके यहां वहां की हांकी 
भाजपा  द्वारा आरक्षण खत्म करने के  बयानो पर  सुरजेवाला ने कहा कि उनके नेता खुद आरक्षण पर बयान देते हैं कि वह आरक्षण को सरकार में आने पर खत्म कर देंगे.एससी,एसटी, ओबीसी के आरक्षण को भाजपा संविधान को भी खत्म करने की साजिश रच रही है.इस सबसे यदि हमने बचाना है तो वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बेदखल करना होगा। कैथल मे आयोजित विजय संकल्प रैली पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज की विजय संकल्प रैली पूरी तरीके से फ्लॉप रही भीड़ रैली में नहीं पहुंची.जेपी नड्डा को चाहिए था कि वह बेरोजगारी पर बोलते,  बढ़ते अपराध पर बोलते, कैथल के जिस व्यापारी पर गोली चलाई गई थी तीन नकाबपोश युवकों के द्वारा उसके परिवार से मिलना चाहिए था,  लेकिन जेपी नड्डा ने ऐसा कुछ नहीं किया.
ये कैसी कोविशील्ड और कोरोना वैक्सीन?
 सुरजेवाला ने कोविशील्ड और कोरोना वैक्सीन पर बोलते हुए कहा कि उसका असर अब नौजवानों पर भी देखने को मिल रहा है.ब्रेन हेमरेज हो जाना और अचानक से मौ*त हो जाना यह इस वैक्सीन की वजह से हो रहा है, लेकिन मोदी सरकार जिम्मेदारी से भाग रही है वह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती. कैथल के अंदर भी कहीं इसी प्रकार के केस आए हैं जो नौजवान युवा थे बिल्कुल स्वस्थ थे उसके बावजूद उनकी  एकदम से मौ*त हो जाना कहीं ना कहीं वैक्सीन पर  सवालिया  निशान खड़ा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here