Home Haryana 50 एकड़ खेतों में खड़े फाने जल कर हुए राख… लाखों का...

50 एकड़ खेतों में खड़े फाने जल कर हुए राख… लाखों का हुआ नुकसान

38
0
पिहोवा : चन्द्रिका ( TSN)- पिहोवा उपमंडल के गांव ज़ुरासी खुर्द में आ*ग लगने की घटना में खेतों में खड़े फाने जल गए। जानकारी देते हुए सरपंच राव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खेतों में रीपर से कार्य किया जा रहा था,अचानक रीपर से चिंगारी निकली और देखते ही देखते खेतों में खड़े फ़ानों में आ*ग लग गई।आ*ग से रीपर भी काफी जल चुका है।
बता दें कि खेत में गेहूं के फानों की आ*ग इतनी जबरदस्त थी  कि आसपास के गांव में धुआं ही धुआं हो गया। इतने गहरे धुएं को देख लोग इकट्ठे हो गए।किसानों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी,सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी विनीत कुमार,शिव कुमार व राजकुमार  गाड़ीया लेकर मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की सहायता से आग को बुझाया गया।  लेकिन इससे पहले की आग बुझाई जाती तब तक 45 एकड़ से ज्यादा खेतों में खड़े फाने जल चुके थे। गनीमत रही कि फ़ानों व रीपर के अलावा कोई नुकसान नहीं हुआ।
Previous articleबच्चों की सुरक्षा..स्कूल और सरकार दोनों का काम, मीटिंग में कई समस्याओं का किया गया हल-असीम गोयल
Next articleइनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने किया जीत का दावा… भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here