कुरुक्षेत्र : चन्द्रिका ( TSN)-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पिपली रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 से पहले हरियाणा प्रदेश विकास उन्नति और तरक्की के मामले में नंबर एक पर था,लेकिन आज भी प्रदेश नम्बर एक पर ही है, लेकिन बेरोजगारी भ्रष्टाचार और अप*राध के मामले में है। उन्होंने कहा कि सब्जी फल विक्रेताओं पर लगाई गई मार्केट फीस उनके शासनकाल में खत्म कर दी गई थी,लेकिन इस सरकार ने उसे फिर से लागू कर दिया है।
वहीं युवाओं को इजराइल जैसे देश में नौकरियां दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इजराइल में फंसे लोगों को अन्य देश वापिस ला रहे है। जबकि देश व प्रदेश की सरकार युवाओं को इसराइल के बिगड़े हालतों में भेजने का काम कर रही है। क्योंकि कांग्रेस सरकार में ठेकेदारी प्रथा खत्म की गई थी। लेकिन अब सरकार खुद ही ठेकेदार बनी हुई है।वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख नौकरियों के पद खाली पड़े हैं। आज प्रदेश में खिलाड़ी,आशा वर्कर, अध्यापक तमाम वर्ग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा अब असुरक्षित प्रदेश बन चुका है।वहीं किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कुच के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी की गारंटी पर किसानो से बात कर समाधान निकालने चाहिए।