फरीदाबाद : चन्द्रिका ( TSN)-कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण दलाल के नेतृत्व में बल्लभगढ़ में पैदल मार्च निकाली गई । ये पैदल मार्च शहर में गंदगी, बढ़ते प्रदूषण और आवारा पशुओं को लेकर निकाला गया, जिसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया ।
भाजपा नेताओं पर नहीं होती कोई कार्रवाई
कांग्रेस नेता करण दलाल ने कहा कि गरीब लोगों के आशियाने पर पीला पंजा चलाया जाता है, जबकि अवैध कालोनियां काटने वाले भाजपा नेताओं के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शन की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और नेताओं ने जो घोषणा की है, वह सभी की सभी झूठी साबित हुई है । उन्होंने कहा कि प्रदूषण और साफ सफाई को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर क्या काम होता है उसे पर हम नजर रखेंगे, नहीं तो हम आगे बड़ा आंदोलन करेंगे ताकि फरीदाबाद प्रदूषण से मुक्त हो सके। उन्होंने दावा किया कि यदि आज हरियाणा में चुनाव होता है तो भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा ।