रोहतक : चन्द्रिका ( TSN)- रोहतक में बीजेपी, जेजीपी, कांग्रेस और इनेलो के 100 से ज्यादा पदाधिकारियों ने रविवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की उपस्थिति में आयोजित जनसभा में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। कार्यक्रम का आयोजन किसान विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण घुसखानी और डॉ. प्रमिला आर्या ने किया।
इस बार आम आदमी पार्टी किलोई से हराएगी भूपेंद्र हुड्डा को
इस दौरान दसौर खेड़ी के पूर्व सरपंच कृष्ण नंबरदार इनेलो छोड़कर, पूर्व एमएलए प्रत्याशी प्रदीप सांगवान बहुजन महा पार्टी छोड़कर, जेजेपी से रामकिशन, बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैली शर्मा, पंचायत मेंबर मंजीत, कांग्रेस से राजेश खटक और आशा वर्कर मीना कुमारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में न बिजली फ्री, न मेडिकल सुविधाएं फ्री, न शिक्षा फ्री है। फिर भी हरियाणा सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बना दिया है। वहीं हरियाणा के एक तरफ दिल्ली है और दूसरी तरफ पंजाब है। दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में फ्री शिक्षा, फ्री बिजली और फ्री मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं।वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी का चुनाव लड़ती है। इस बार आम आदमी पार्टी किलोई से भूपेंद्र हुड्डा को हराने का काम करेगी। हरियाणा की जनता भी इस बार दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।