फतेहाबाद (एकता): देशभर में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है। बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मीडिया सूत्रों के अनुसार उन्होंने इस मौके पर राष्ट्र की आज़ादी और रक्षा के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को स्मरण कर नमन किया।
आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फतेहाबाद की ऐतिहासिक भूमि पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर राष्ट्र की आज़ादी और रक्षा के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया।
जय हिन्द!#IndependenceDay pic.twitter.com/MKLmezE38W
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 15, 2023
जानकारी के मुताबिक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पूरे हरियाणा में भी चल रहा है। बता दें कि पुलिस के जवानों और एनसीसी कैडेट के द्वारा परेड की गई। पुलिस के कमांडो ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर उपस्थित लोगों को हैरान कर दिया। हर गली, मोहल्ले में घर-घर तिरंगा फहरा रहा है। इस देश में बहुत से बदलाव आए हैं।