Home Haryana हरियाणा के CM मनोहर खट्टर ने दिल्ली में की महत्त्वपूर्ण बैठक, इन...

हरियाणा के CM मनोहर खट्टर ने दिल्ली में की महत्त्वपूर्ण बैठक, इन खास मुद्दों पर हुई चर्चा

368
0

हरियाणा (एकता): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने महत्त्वपूर्ण बैठक की। मीडिया सूत्रों के अनुसार बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक जंगल सफारी विकसित करने को बैठक हुई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जंगल सफारी 10,000 एकड़ में बननी है। संबंधित विभागों से 7 दिनों में सभी फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि 2 साल में पहला फेज पूरा करने का टारगेट रखा गया है। तीन फेज में जंगल सफारी का प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा।

जंगल सफारी में अफ्रीकन कंट्री के ज्यादा जानवर होते है, लेकिन और भी किन देशों के जानवर लाए जा सकते हैं, इसके लिए कोशिश की जा रही है। वहीं विलुप्त होने वाली प्रजातियों को जंगल सफारी के जरिए बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही राखी गढ़ी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री खट्टर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि राखी गढ़ी का डिजाइन फाइनल होगा। पर्यटकों के लिए और कैसे आर्कषक हो इसके लिए चर्चा हुई है। हरियाणा के सभी प्राचीन सभ्यताओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।

Previous articleगृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार को लेकर आई बड़ी खबर, इन दिनों सुनेंगे जनता की समस्याएं
Next articleहरियाणा में मानसून हुआ सक्रिय, तापमान में 4-5 डिग्री की आएगी गिरावट, जानें मौसम का पूरा अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here