Home Cricket Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेटर से कैसे बने ‘भगवान’, महज 16 साल की...

Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेटर से कैसे बने ‘भगवान’, महज 16 साल की उम्र से शुरू किया था करियर का सफर

113
0

हरियाणा (एकता): भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की जगह कोई नहीं ले सका है। ‘क्रिकेट का भगवान’ कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर खेल जगत उन्हें जमकर बधाई दी। कई पूर्व क्रिकेटर्स सचिन के साथ बिताए पलों को याद कर रहे हैं। सचिन अपने उम्र की हॉफ सेंचुरी लगा चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। 16 नवंबर 2013 को सचिन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बता दें कि पिछले 24 सालों के उनके क्रिकेट कॅरियर में ना उनके चरित्र पर न कोई दाग लगा, न वे किसी सट्टेबाजी या फिक्सिंग स्कैंडल में फंसे, यहां तक कि एक सिंगल फोटो भी ऐसी नहीं रही जो उनके नाम पर विवाद पैदा करती।आइए जानते हैं क्या है इनकी सफलता का मंत्र।

महज 16 साल की उम्र से शुरू किया था करियर का सफर

बता दें कि सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने महज 16 साल की उम्र से ही करियर का सफर शुरू कर दिया था। उन्होंने 16 साल में अपने बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने 15 नवंबर 1989 को अपने जीवन में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। सचिन ने उस मैच में 24 गेंदों का सामना किया था, जिसमें वह 15 रन बनाकर वकार यूनुस की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

‘क्रिकेट का भगवान’ नाम से पुकारते थे सभी दोस्त 

दुनिया को उनकी प्रतिभा की झलक 1988 में दिखाई दी जब उन्होंने और विनोद कांबली ने एक अंतर-स्कूल मैच में 664 रन की नाबाद साझेदारी की। तब साढ़े 5 फुट के सचिन को ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा गया। बता दें कि उनके साथी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और विराट कोहली सहित उन्हें इसी नाम से बुलाया करते हैं। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। 24 सालों में सचिन ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 34,357 रन बनाए। उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके (2058) हैं और वह वह सबसे तेज 15,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि उन्होंने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। वह छह विश्व कप खेलने वाले कुछ क्रिकेटरों में से एक हैं। सचिन तेंदुलकर की एक खास बात यह थी कि उन्होंने क्रिकेट कभी अपने लिए नहीं खेला। वह हमेशा टीम के लिए या उससे भी ज्यादा अपने देश के लिए खेलते थे।

कई जगहों पर सचिन तेंदुलकर का निवेश 

सचिन तेंदुलकर केवल क्रिकेट से ही नहीं बल्कि कई और जगहों से भी पैसा कमाते हैं। वह प्रीमियम बैडमिंटन लीग ISL फ्रेंचाइजी केरल ब्लास्टर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के को ओनर हैं। इसके अलावा होटल से लेकर और कई जगहों पर उनका निवेश है। सचिन ने स्मार्ट्रोन इंडिया, जेटसिंथेसिस, स्पिनी और एस ड्राइव और सच जैसे कई स्टार्टअप्स के लिए फंड दिया है। उन्होंने अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ स्पोर्ट्स मैंनेजमेंट कंपनी SRT स्पोर्ट्स मैंनेजमेंट के नाम से खोला था।

Previous articleकेदारनाथ में दिल दहला देने वाला हादसा: हेलीकॉप्टर के पंखे से यूकाडा के ऑफिसर का सिर कटा, हुई मौत
Next articleDC ऑफिस अंबाला के बाहर भूख हड़ताल कर रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा, जानिए वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here