Home Accident धमाके से दहला वजीराबाद, दुकान में गैस सिलेंडर के दौरान हुई LPG...

धमाके से दहला वजीराबाद, दुकान में गैस सिलेंडर के दौरान हुई LPG गैस लीक, दो नौजवानों की हालत गंभीर

147
0

गुरुग्राम (अंकुर कपूर): गुरुग्राम के गांव वजीराबाद में उस समय अफरातफरी मची जब एक दुकान में गैस सिलेंडर के दौरान LPG गैस लीक हुई। बता दें कि इस हादसे में 2 नौजवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। अवैध रूप से सिलेंडर भरने के दौरान गैस का रिसाव हो गया, जिसके कारण एक के बाद एक दो सिलेंडर फट गए। इस घटना के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गुड़गांव के अस्पताल में निजी वाहनों से भेजा गया। अस्पताल में उनकी हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि यहां किराए पर रहने वाला नीरज अपना पांच किलो का सिलेंडर भरवाने के लिए पड़ोस की दुकान पर गया था। रविवार रात करीब आठ बजे जब नीरज दुकान में पहुंचा तो दुकानदार ने अपनी दुकान के मंदिर में दिया जलाया हुआ था। इसके बाद वह रवि नामक युवक के साथ मिलकर अपने सिलेंडर को भरवा रहा था।

धमाके की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले और आग की लपटों में घिरी दुकान को देखने व मदद के लिए आगे जाने लगे तो दूसरा सिलेंडर फट गया जिसके बाद आगे जाने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई। जिस मकान में घटना हुई उस मकान में 24 कमरे व एक दुकान बनी हुई है। इसमें सभी किराएदार रहते हैं। घटना के वक्त इस मकान में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे जो छत के रास्ते से भागने शुरू हुए और पड़ोसियों की छत के रास्ते निकल आए। विभाग की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here