Home Cricket IPL 2023: 9वीं फेल रिंकू सिंह ने KKR को ऐसे दिलाई जीत…जानिए...

IPL 2023: 9वीं फेल रिंकू सिंह ने KKR को ऐसे दिलाई जीत…जानिए हीरो बने क्रिकेटर की संघर्ष भरी कहानी

111
0

हरियाणा (एकता): आईपीएल के पिछले सीजन में चोट लगने की वजह से न खेलने वाले रिंकू सिंह ने इस सीजन में कमाल कर दिखाया। उनकी इस जीत से हर कोई हैरान है। बता दें कि कभी क्रिकेट को लेकर अपने पिता से मार खाने वाले रिंकू सिंह आईपीएल के 16वें सीजन में हीरो बनकर उबरे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिंकू सिंह ने अपनी पारी से सबके छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरी बार जीत दिलाई। उनकी टीम ओनर शाहरुख खान ने एक ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद भी किया जिसमें उन्होंने लिखा “झूमे जो रिंकू” A star has thus arrived!

छक्के लगाकर कोलकाता को जताई जीत 

उन्होंने गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर की पांच गेंदों पर लगातार पांच गगनचुंबी छक्के लगाकर जीत हासिल की। 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मैच में लोगों को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाने के साथ केकेआर को रोमांचक जीत दिलाकर सबको हैरान कर दिया। उनके फैंस उनकी इस जीत की खुशी से काफी हैरान हैं। मैच के बाद से सोशल मीडिया पर सिर्फ रिंकू सिंह ही छाए हुए हैं। गौरतलब है कि साल 2023 में केकेआर ने रिंकू को सिर्फ 55 लाख में अपनी टीम के लिए खरीदा था। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका बहुत कम मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitish Rana (@nitishrana_official)

रिंकू सिंह का आईपीएल में पिछला 2 सीजन रहा शानदार 

रिंकू सिंह को सिर्फ 20 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 349 रन बनाए हैं। वहीं गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले रिंकू केकेआर के लिए सीजन-16 के पहले मैच में भी दमदार खेल दिखाया था। आईपीएल में 2018 में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह का पिछला दो सीजन शानदार रहा है। वे अभी तक 20 मैचों में 139.04 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। इस दौरान वे 26 चौके और 18 छक्के जमाए हैं।

क्रिकेट खेलने के लिए होती थी पिटाई

बता दें कि रिंकू को क्रिकेट खेलना इतना पंसद था कि उसके लिए वह अपने पिता से मार खाने को भी तैयार होते थे। गुजरात के खिलाफ कोलकाता को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर बहुत ही मुश्किलों भरा रहा। रिंकू की पढ़ने में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं थी। वह 9वहीं क्लास में फेल हो गए थे। उनके 5 भाई-बहन हैं। उनके पापा सिलेंडर डिलीवरी करते थे और उनका भाई ऑटो चलाता था।

पोछा लगाने का रिंकू सिंह को दिया गया था काम 

रिंकू सिंह ने बताया कि उन्हें पोछा लगाने की जॉब मिली थी। एक कोचिंग सेंटर में मुझे पोछा लगाना था। लेकिन उसने वो नौकरी छोड़ हाथ में बैट थाम लिया।

Previous articleहरियाणा सूचना आयोग के चयन को लेकर बैठक खत्म, CM खट्टर ने दिया बड़ा बयान
Next articleधमाके से दहला वजीराबाद, दुकान में गैस सिलेंडर के दौरान हुई LPG गैस लीक, दो नौजवानों की हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here