पलवल (अंकुर कपूर): हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दिल्ली से पलवल में सप्लाई के लिए लाए जा रहे 4000 नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। फरीदाबाद (पलवल) के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि जेजे कॉलोनी ख्याला दिल्ली का रहने वाला अनमोल प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करता है। उसने बताया कि आरोपी लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल नंबर (डीएल10 एसडब्ल्यू 0758) पर नशीले इंजेक्शन लेकर बेचने के लिए दिल्ली की तरफ से आकर हुडा सेक्टर 2 की तरफ जाएगा। जो पुनहाना के रहने वाले जतिन गर्ग पुत्र अशोक कुमार को सप्लाई देगा।
निर्धारित समय पर पलवल हुड्डा सेक्टर 2 दीनदयाल उपाध्याय चौक के पास निगरानी की गई तो उक्त मोटरसाइकिल पर सवार युवक मोटरसाइकिल पर दो पेटी जिसमें प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन रखे हुए थे। कार के चालक को इशारा करके उसने अपनी मोटरसाइकिल पर रखे हुए गत्ते के कार्टून को कार में रखवाने लगा। पहले से ही निगरानी कर रही टीम के सदस्यों ने दोनों युवकों को मौके पर काबू कर लिया और कानूनी प्रक्रिया के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्टून खोलकर जांच की गई तो उसमें प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन पेन्ज़िन पाए गए।
एक कार्टून में एक एमएल मात्रा वाले दस डब्बे प्रतिबंधित इंजेक्शन रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से अनमोल पुत्र मनोज कुमार जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरो गांव का रहने वाला है। अनमोल द्वारा पुन्हाना निवासी जतिन गर्ग पुत्र अशोक गर्ग को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों/ड्रग की खेप दी जा रही थी। जतिन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उसे पता लगाया जाएगा कि वह प्रतिबंधित दक्ष को कहां-कहां ले जाकर सप्लाई देता है।