Home Haryana हरियाणा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहीदों को दी सलामी

हरियाणा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहीदों को दी सलामी

106
0

अंबाला: देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हरियाणा में भी स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समालखा में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बहादुरगढ़ में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम शहर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने झंडा फहरा परेड की सलामी ली। दुष्यंत चौटाला ने देशे की रक्षा के प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन किया।

यमुनानगर में भी सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किया ध्वजारोहण

हरियाणा के यमुनानगर में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी के लिए शहीद हुए असंख्य लोगों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज हम उन्हीं शहीदों की वजह से हम आजादी की 75वी वर्षगांठ मना रहे हैं।

अंबाला में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबाला में भी 75वें अंबाला मेयर शक्ति रानी शर्मा ने नगर निगम में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। अपने संबोधन के दौरान मेयर शक्ति रानी शर्मा ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की मंच से बधाई दी और देश की आजादी के लिए शहादत पाने वाले शहीदों को याद किया।

सिविल अस्पताल में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी बढ़चढ़कर हिस्सा लेने पहुंचे। सिविल अस्पताल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और अस्पताल स्टाफ द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाए गए। कार्यक्रम में अंबाला सीएम कुलदीप सिंह द्वारा तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन किया गया। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान सीएमओ ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि ऐसा स्वतंत्रता दिवस उन्होंने आज तक नहीं देखा।

Previous articleअंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे MP रतनलाल कटारिया, विभाजन का दर्द झेल चुके लोगों को किया सम्मानित
Next articleशादी के कुछ महीनों बाद युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ कारणों का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here