Gurugram, 7 September-गुरुग्राम में फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर को लेकर अहीर समाज ने बड़ा विरोध दर्ज कराया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद समाज ने आरोप लगाया कि इसमें अहीर रेजिमेंट की शहादत और योगदान को नज़रअंदाज़ किया गया है।
महापंचायत में देशभर से आए अहीर समाज के हजारों लोग धीरे-धीरे जुट रहे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि फिल्म का नाम बदलकर 120 वीर अहीर रखा जाए, ताकि शहीदों की असल पहचान को सम्मान मिल सके।
समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर फिल्म का शीर्षक और प्रस्तुति में सुधार नहीं किया गया, तो वे इसे रिलीज़ नहीं होने देंगे। पंचायत ने फिल्म निर्माताओं को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया है।