जींद | राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान एक से 19 वर्ष तक की आयु वाले पांच लाख से अधिक बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल की गोलियां दी जाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केवल एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को ही चार लाख 73 हजार 811 गोलियां दी जानी हैं। इसके साथ ही 20 से 34 वर्ष तक की करीब 36 हजार 838 महिलाओं को भी यह दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिले के 724 सरकारी और 387 निजी स्कूलों में करीब ढाई लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, जिन्हें दवा दी जाएगी। इसके अलावा 17 सरकारी व निजी कॉलेज और विश्वविद्यालयों के लगभग 13 हजार युवाओं को भी इस अभियान के दायरे में लाया जाएगा। वहीं झुग्गी-झोपड़ी और ईंट-भट्ठों में रहने वाले छोटे बच्चों तक भी यह दवा पहुंचाई जाएगी, ताकि कोई बच्चा इससे वंचित न रहे।
नागरिक अस्पताल जींद के डिप्टी सीएमओ डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाती हैं। वर्ष 2025 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह दूसरा चरण चलाया जा रहा है।
डॉ. कटारिया ने बताया कि यह टैबलेट खून की कमी, उल्टी, दस्त, कमजोरी और पेट दर्द जैसी समस्याओं से बचाने में मददगार है। एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली और तीन से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी जाएगी।