हरियाणा | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) 26 और 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में CET 2025 परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। आयोग ने परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कोई उम्मीदवार नकल या किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग करता है, तो उसे न केवल परीक्षा से तुरंत बाहर कर दिया जाएगा बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा से जुड़ी किसी भी गोपनीय जानकारी को व्हाट्सएप, टेलीग्राम, यूट्यूब, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना गंभीर अपराध माना जाएगा। ऐसा करने वालों को पांच साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में बैठने से रोका जाएगा और जरूरत पड़ने पर पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।
रफ शीट या प्रश्नपत्र बाहर ले जाना भी अपराध
अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से कोई भी सामग्री—जैसे रफ शीट या प्रश्नपत्र—बिना अनुमति बाहर ले जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा और भविष्य की परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े जाने पर 5 साल का बैन
आयोग ने ‘अनुचित साधन केस’ के तहत मोबाइल, ब्लूटूथ, चिप, कैमरा या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया है। ऐसे मामलों में न सिर्फ परीक्षा रद्द होगी बल्कि 5 साल तक किसी भी परीक्षा में भाग लेने पर पाबंदी भी लगाई जाएगी। पहले यह अवधि दो साल थी, जिसे अब सख्त करते हुए बढ़ा दिया गया है।