पानीपत | पानीपत जिले के बलाना गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पूर्व विधायक चौधरी मंसा राम के भतीजे बलवान सिंह (76) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उनका शव मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में चारपाई पर खून से सनी चादर में लिपटा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मकान की देखरेख के लिए वहीं सोते थे
मृतक के बेटे राकेश के अनुसार, वह एनसी मेडिकल कॉलेज रोड पर एक मकान बनवा रहे थे। कुछ समय पहले तक वहां राजमिस्त्री और मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन गेहूं की कटाई के चलते वे घर चले गए। मकान की देखरेख के लिए बलवान सिंह रात को वहीं रुकते थे। सोमवार की रात भी वे खाना खाकर वहां सोने गए थे।
सुबह नहीं लौटे, तो मिली लाश
राकेश ने बताया कि उनके पिता रोज सुबह घर आकर चाय पीते थे। जब मंगलवार सुबह वे काफी देर तक नहीं लौटे, तो वह निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो उनके पिता चादर में लिपटे हुए थे और चादर पर खून के निशान थे। जब उन्होंने चादर हटाकर देखा तो बलवान सिंह मृत पाए गए।
हत्या की जताई आशंका
राकेश का कहना है कि किसी ने उनके पिता की गला घोंटकर हत्या की है। गले और सिर पर चोट के साफ निशान हैं। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फोरेंसिक जांच कर साक्ष्य जुटाए।
राजनीतिक परिवार से ताल्लुक
बलवान सिंह का संबंध एक राजनीतिक परिवार से था। उनके चाचा चौधरी मंसा राम वर्ष 1971 में नौल्था हलके से विधायक रहे थे। बलवान सिंह के दो संतानें हैं — बेटा राकेश और एक बेटी मुन्नी, जिनकी शादी हो चुकी है। उनकी पत्नी का देहांत करीब 20 साल पहले हो गया था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि मृतक के गले और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए CIA की टीमें गठित कर दी गई हैं।