महेंद्रगढ़ | जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र में सीवर की सफाई के दौरान हुई एक दर्दनाक घटना में दो सफाई कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जनस्वास्थ्य विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ लापरवाही समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं विभाग ने JE को निलंबित कर दिया है और उसका मुख्यालय अब होडल स्थानांतरित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अनूप कुमार (निवासी मोहनपुर) और जोगेंद्र कुमार (ढाणी बंधावाली) हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। उन्हें नगर के विभिन्न वार्डों में सीवर लाइन की मरम्मत और सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी।
दुर्भाग्यवश, जब दोनों कर्मचारी सीवर में उतरे, तो अंदर मौजूद जहरीली गैस ने उनकी जान ले ली। दोनों मृतक शादीशुदा थे, और जानकारी के अनुसार, जोगेंद्र की पत्नी गर्भवती है और एक महीने बाद बच्चे को जन्म देने वाली थी। इस हादसे ने एक बार फिर सीवर सफाई जैसे जोखिमभरे कार्यों में सुरक्षा इंतजामों की गंभीर कमी को उजागर किया है।