Home Haryana हिसार की मंडी में जरनल स्टोर में लगी आ.ग..लाखो का सामान...

हिसार की मंडी में जरनल स्टोर में लगी आ.ग..लाखो का सामान जल कर राख

85
0
हिसार,15 दिसम्बर–हिसार की मंडी में पुल के समीप जरनल स्टोर में आज तडके सुबह चार से पांच बजे के बीच अचानक आग लगने से लाखों को सामान जलकर नष्ट  हो गया है। शहर की अलग अलग दमकल विभाग के कर्मचारियों कई घंटो की मशकत के बाद आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि दुकान रखा सामान जलकर नष्ट हो हो गया है दुकान में तीन हिस्सा में रखा सामान  जल कर राख हो गया है।
बताया जा रहा है सुबह सैर करने वाले लोगो ने दुकान में लगी आग को देखा और पुलिस व दमकल विभाग को विभाग सूचित किया। इसी दौरान दुकानमालिक संचालक भी मौके पर पहुचे गए। शहर की अलग अलग दमकल विभाग के कर्मचारी गाडिया लेकर आग बुझाने  को लेकर  पहुचे आग  तेज होने के कारण दमकल विभाग के कर्मचारी गाडियों को दो बार चककर काटने पडे। दमकल विभाग के कर्मचारियों दुकान सचालको ने कडी मशकत के आग पर काबू पाया है आग लगने के कारण सामान तो जला ही है परंतु दुकान में तरेडे भी गई है। दमकल विभाग के  कर्मचारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए गाडियो लगा लगाई गई कई घंटो के बाद काबू पाया। राहगीरो को कहना है कि आग लगने से लाखों को नुकसान हुआ है जिसका आकलन लगाया जा रहा है वही आग लगने के कारणो जानकारी  जुटाई जा रही है वैसे अंदाजा लगाया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here