कुरुक्षेत्र, 15 नवंबर – विधानसभा सत्र बारे थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले राज्यपाल के सामने सरकार का विजन रखा जाता है जिस पर सब चर्चा करते है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में उन्हें चर्चा का मौका मिला तो उन्होंने धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला,श.राब घोटाला आदि मुद्दों को उठाते हुए कहा कि इनकी रिपोर्ट क्यों छुपाई जा रही है.
किसानों को धान में नमी के नाम पर लूटा जा रहा है पराली जलाने पर तीन-तीन सजाएं दी जा रही है. बीपीएल की संख्या बढ़ रही है. सरकार कहती है की प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है कहा सरकार आंकड़े छुपाकर भ्र्मजाल फैल रही है.उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में कुरुक्षेत्र के सन्निहित सरोवर की पवित्रता, ब्रह्मसरोवर पर गीता जयंती का दौरान फूड स्टॉल नहीं लगाए जाने, नए सेक्टर काटने, कुरुक्षेत्र में डेंगू के मामले बढ़ने व कानून व्यवस्था बद्दतर की बात उठाई अशोक अरोड़ा बोले डीएपी किसानों को मिल नहीं रहा सरकार कहती है कमी नहीं तो माजरा क्या है