सोनीपत, 20 सितम्बर : बीजेपी पार्टी के संकल्प पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने बीजेपी पार्टी के संकल्प पत्र को झूठ का घोषणा पत्र बताया है और कहां की पहले 2014 में जो वादे बीजेपी पार्टी वादे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया इसीलिए यह झूठा घोषणा पत्र है।
बीजेपी पार्टी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संकल्प पत्र साथ गारंटीयों का संकल्प पत्र है।बीजेपी पार्टी ने 2014 के संकल्प पत्र में जो वादे किये थे एक भी पूरा नहीं किया है।2014 में भी बीजेपी का वादा हर जिले में मिलेगा मेडिकल कॉलेज युवाओं को मिलेगा रोजगार एसएसपी की देंगे गारंटी था।लेकिन कुछ भी नही किया। घोषणा पत्र पर कहा जो भी घोषणा में वादे है।उस पर बोले ना तेल होगा ना नाचेगी राधा बीजेपी की सरकार जा चुकी है और कांग्रेस की सरकार आ रही है ,क्योंकि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर ही लोगो को यकीन है,बीजेपी ने आयुष्मान में 5 से 10 लाख किया, हमने 25 लाख रुपए का इलाज की बात की है।बीजेपी पार्टी ने 10 साल में नहीं खोली कोई आईएमटी, तो अब क्या करेंगे पूरा कर पाएंगे।बीजेपी पार्टी अब वही बात कर रही जो कांग्रेस कहती है।कांग्रेस के घोषणा पत्र का किया इंतजार और उसी के बाद भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है।बीजेपी ने 100-100 गज के प्लाट की बात क्यों नहीं की 1 अगस्त से 500 का मिलना था सिलेंडर अभी तक नही मिला है।बीजेपी पार्टी को बताया झूठो की सरकार झूठ का पुलिंदा पार्टी ।कैथल में हुए पहलवान पर हमले पर भी बोले शर्मा कहा इंडियन नेशनल लोकदल की संस्कृति में लठ की राजनीति है।कुमारी शैलजा के मामले में बोले कहा आरएसएस की साजिश है ,कुमारी शैलजा के ऊपर जिसने भी बयान दिया कठोर निंदा करता हु।कुमारी शैलजा के ऊपर बयान देने वाले पर हो कठोर कार्रवाई वह हमारे सीनियर नेता है।