हरियाणा, 17 अगस्त – भारत में पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि आए दिन ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहे है । एक और मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है जिसमे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया । साबरमती एक्सप्रेस जो वाराणसी से अहमदाबाद की तरफ जा रही थी और 19168 लोग उसमे मौजूद थे हालांकि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ, दरअसल कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच पटरी पर किसी वस्तु के चलते ये हादसा हुआ जिसमे 20 डब्बे पटरी से उतर गए ।
पुलिस प्रशासन को जब इस बात का पता चला तो मौके पर पुलिस वहां पहुंची । खबर लिखे जाने तक घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना सामने नहीं आई और प्रशासन द्वारा राहत और बहाली का कार्य जारी है । जानकारी देते हुए आपको बता दे कि ट्रेन के कुल 22 डब्बे थे जिसमे से 20 डब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन में लोगों की कुल संख्या 19168 थी, हादसा देर रात 02:35 बजे कानपुर और भीमसेन में पेश आया । लोको पायलट के अनुसार बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड पूरी तरह से मुड़ गया था ।हादसे के समय मौजूद यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की गई । भारतीय रेलवे ने अपना आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किएं है ।उत्तर प्रदेश के कानपुर में टला बड़ा रेल हादसा
भारतीय रेलवे द्वारा आपातकालीन हेल्पाइन नंबर जारी
भारत में पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि आए दिन ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहे है । एक और मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है जिसमे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया । साबरमती एक्सप्रेस जो वाराणसी से अहमदाबाद की तरफ जा रही थी और 19168 लोग उसमे मौजूद थे हालांकि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ, दरअसल कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच पटरी पर किसी वस्तु के चलते ये हादसा हुआ जिसमे 20 डब्बे पटरी से उतर गए ।