Home Haryana कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना.. बोले राम मंदिर के...

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना.. बोले राम मंदिर के नाम पर जमकर हुआ भ्र्ष्टाचार

67
0
पलवल : चन्द्रिका ( TSN)-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर जमकर भ्र्स्टाचार हुआ जिसकी सजा भगवान राम ने बीजेपी को दे दी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने  अपने पुत्र के जन्मदिवस पर आयोजित धन्यवाद समारोह के बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया ।  उदयभान ने कहा की कांग्रेस एक लोकतान्त्रिक पार्टी है कोई भी अपनी बात रख सकता हैं जो कांग्रेस में खींचतान की बात करते हैं उनके वहां भी ऐसा ही है.रंजीत चौटाला और मोहनलाल बड़ौली ने अपनी पार्टी नेताओं पर लोकसभा चुनाव में भीतरघात के आरोप लगाए थे।
इस दौरान उदयभान ने कहा की शंकराचार्य जी ने कहा था मंदिर का निर्माण पूरा हुए बिना प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती, लेकिन उन्होंने शंकराचार्य जी का अपमान किया और मंदिर की छत पहली ही बारिश में टपक गई.इन्होने तो भगवान राम को भी नहीं बख्शा जिसकी उन्होंने सजा मिल गई। विधानसभा चुनावों को लेकर उदयभान ने कहा की कांग्रेस चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और जोश है और निश्चित ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हाल ही में देश में हुए लोकसभा चुनावों में हरियाणा में कांग्रेस का वोट प्रतिशत देश में सर्वाधिक बढ़ा है.पिछले चुनावों में हमारी एक भी सीट नहीं थी अबकी बार पांच सीटें आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here