Home Ambala किसानों के रेल रोको अभियान के तहत अंबाला रेल मंडल ने...

किसानों के रेल रोको अभियान के तहत अंबाला रेल मंडल ने की 139 ट्रेने रद्द

76
0
अम्बाला : चन्द्रिका ( TSN)– किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आज तीसरे दिन किसानों का रेल रोको अभियान जारी है. रेलवे ट्रैक बंद होने की वजह से अंबाला रेल मंडल ने 139 ट्रेनों को रद्द किया है,  तो 170 ट्रेनों के रूट बदले है। रेलवे अधिकारी की अगर माने तो टोटल 382 ट्रेंस इस आंदोलन से प्रभावित हुई है. अगर किसानों ने चंडीगढ़ रेलमार्ग भी रोक दिया तो सभी रेलगाड़ियाँ रद्द हो सकती है, जिसमे एसेंसियल सर्विस भी प्रभावित होंगी.
 जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसानों ने शंभू के नजदीक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था, पटरियों पर बैठे किसानों का आज तीसरा  दिन है और तीसरे  दिन अंबाला रेल मंडल से 139  गाड़ियों को रद्द किया गया है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पढ़ रहा है, स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई । इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीनियर DCM नवीन यादव का कहना है कि अंबाला रेल मंडल से अब तक 139B ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कई  ट्रेनें बीच रास्ते मे रद्द करनी पड़ी है। रेलवे द्वारा 170  ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रेलवे का कहना है आंदोलन लंबा चला तो जम्मू कश्मीर में तेल की सप्लाई में दिक्कत आएगी।वही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा हेल्प डेस्क भी बनाए गए है। उन्होंने कहा कि अभी वाया चंडीगढ़ से लुधियाना होते हुए जम्मू की ओर ट्रेन जा रही है. वही अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here