फरीदाबाद : चन्द्रिका ( TSN)– केंद्रीय मंत्री और लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा के संकल्प पत्र को विकसित भारत का रोड मैप बताया है.बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस संकल्प के कारण ही पिछले 10 साल में भारत दुनिया के 11वे नंबर से 5वे नंबर की आर्थिक शक्ति बना है ।उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई.उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर का संकल्प लिया था अब रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान है । बीजेपी ने धारा 370 हटाने का काम किया है ।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2024 के संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता समेत तमाम मुद्दों को शामिल किया गया है । उन्होंने कहा कि 70 साल से ऊपर के लोगो को आयुष्मान योजना के तहत 500000 तक का इलाज मिलेगा । उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि पारदर्शी भर्ती प्रणाली , मुफ्त राशन , एमएसपी बढ़ाएंगे , नागरिक संशोधन अधिनियम लागू होगा , एक राष्ट्र एक चुनाब पर आगे बढेंगे , पेपरलीक पर सख्ती से काम करेंगे , लाखो रोजगार के अवसर देंगे , शहरों मै महिलाओ के शोचालय बनाएंगे , 2029 का चुनाव महिला आरक्षण के साथ होगा , नई रेलवे पटरिया, बुलेट ट्रेन , मेट्रो , भारत को निर्माण का हब बनाएंगे , तमिल भाषा को बढ़ावा देंगे , सबका साथ सबका विकास पर आगे बढेंगे , इको टूरिज्म को बढ़ावा देंगे , 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेंगे , हर क्षेत्र के विकास की गारंटी दी गई है । इसी तरह आम आदमी के लिए उसके जीवन को बेहतर बनाने के लिए तमाम संकल्प लिए है । उन्होंने कहा कि ये 71 पेज का संकल्प पत्र है । कृष्णपाल गुर्जर ने अगले 5 सालों में बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो , एफएनजी , जेवर एयरपोर्ट , 24 घंटे बिजली , अच्छी स्वास्थ्य सेवाए समेत तमाम संकल्प गिनाते हुए कहा कि इस बार फरीदाबाद को हरियाणा का नंबर 1 शहर बनायेगे ।
भ्रष्टाचार के सबूत लाए, राजनीति से ले लेंगे संन्यास
इस मौके पर पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उन पर लगने वाले तमाम भ्रष्टाचार के आरोप गलत है अगर कोई भी भ्रष्टाचार के सबूत ले आए तो राजनीति से संन्यास ले लेगे । उन्होंने कहा कि मैं कैसा हूं इसका फैसला मेरे क्षेत्र की जनता करेग. दो बार क्षेत्र की जनता इस पर मोहर लगा चुकी है 2024 में भी जनता ही मोहर लगाएगी ।
दुष्यंत चौटाला के बयान पर किया पलटवार
दुष्यंत चौटाला के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरियाणा की आवाज उठाना तो दूर अपने क्षेत्र की आवाज भी नहीं उठा पाते हैं पर उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला अब यह क्यों बोल रहे हैं यह सब जानते हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का सर्वत्र विकास हो रहा है।