Home Haryana अभय सिंह चौटाला बोले..BJP कर रही 400 पार की बात…लेकिन इनके पास...

अभय सिंह चौटाला बोले..BJP कर रही 400 पार की बात…लेकिन इनके पास उम्मीदवार तक नही

94
0
हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)-आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रेलवे रोड पर इनेलो लोकसभा प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। पत्रकारों से बातचीत में अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर ह*मला बोला है ।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ये लोग 400 पार की बात करते हैं, मगर देश व प्रदेश के हालात बुरे कर दिए हैं । हालात यह बना दिए हैं कि  हर वर्ग खिलाफत कर रहा है। ये 400 पार की बात कर रहे, पर इनके पास उम्मीदवार तक नहीं है। दूसरे दल के नेताओं को ईडी और एंजेसियों का डर दिखा कर अपने में शामिल किया है। कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी नवीन जिंदल आधा घंटा पहले कांग्रेस में थे, मगर डरा धमकाकर  उनको भाजपा में शामिल कर लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here