Home Haryana लुधियाना के कारोबारी हेमंत सूद ने पीएम मोदी को मिला राम मंदिर...

लुधियाना के कारोबारी हेमंत सूद ने पीएम मोदी को मिला राम मंदिर का स्वरूप अपनाया

89
0

लुधियाना ( TSN)-देशभर में राम मंदिर को लेकर चल रहे उत्साह के बीच औद्योगिक नगरी लुधियाना के कारोबारी ने भी राम मंदिर के प्रति अपनी आस्था को प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिले उपहार की बिक्री में भाग लेकर श्री राम मंदिर के मॉडल को ग्रहण किया है। इसके माध्यम से उन्होंने जहां राम मंदिर के प्रति अपनी आस्था को प्रदर्शित किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश हित के लिए अपने उपहार के द्वारा अर्जित किए जाने वाले राशि को समर्पित करने की भावना की भी सराहना की है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक माह तक चली प्रक्रिया के बाद किया हासिल 

जी हां हम बात कर रहे हैं फिन्डोक ग्रुप आफ कंपनी के एमडी हेमंत सूद द्वारा श्री राम मंदिर के एक मॉडल को प्रधानमंत्री उपहार बोली से खरीदारी की। यह राम मंदिर का स्वरूप उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक माह तक चली प्रक्रिया के बाद हासिल किया है। उन्होंने इसके लिए दिए गए मूल्य की जानकारी न देते हुए कहा कि वह देश हित के लिए इसे एक छोटी सी आहुति मान रहे हैं। हेमंत सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से देश में लंबे समय से चले आ रहे राम मंदिर मुद्दे को लेकर एक बेहतर निष्कर्ष निकलना और श्री राम मंदिर के निर्माण को यकीनी बनाने पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही सभी देशवासियों को उन्होंने अपील की की जिस प्रकार भगवान राम ने मर्यादा में रहते हुए सभी को जीवन में कई गुण अपनाने की प्रेरणा दी है। उसी प्रकार हम सबको रामराज के लिए अपने-अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश हित के लिए भविष्य में भी वे इस तरह के आयोजनों का हिस्सा बनते रहेंगे और समाज हित के कार्यों के लिए सदा तत्पर रहेंगे। इसके साथ ही पूरे देश में चल रहे राम महोत्सव को लेकर फिन्डोक ग्रुप की ओर से 22 जनवरी को सभी कार्यालय बंद रखे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here