Home politics कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद बोले…सरकार आने के पहले के होते...

कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद बोले…सरकार आने के पहले के होते है संकेत, चुनाव के लिए तैयार

90
0
रोहतक : चन्द्रिका ( TSN)- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस तैयारी में जुट गई  है । चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और इन नेताओं को  मनाने की तैयारी में कांग्रेस पार्टी के आला नेता लग गए  है।
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्रा ने कहा है कि जिस तरह से बारिश आने से पहले मोर नाच कर संकेत देता है इसी तरह सरकार आने से पहले कांग्रेस में भी शामिल होने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है । उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले संगठन तैयार कर लिया जाएगा और कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
चुनाव से पहले तैयार होगा संगठन,2024 में होगी कांग्रेस सरकार
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्रा ने अपने  आवास पर पत्रकारों से बातचीत में  कहा कि  2024 में कांग्रेस की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि नाराज हुए लोगों और नेताओं को मनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और  हम सबको मिलकर कांग्रेस को एक बार फिर से  सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही संगठन बनकर तैयार हो जाएगा । शादी लाल बत्रा ने कहा कि कांग्रेस 70 साल पुरानी पार्टी है इसलिए कांग्रेस में पुराने कार्यकर्ता हैं जिनका सम्मान किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी । उन्होंने कहा कि आईपीएस और आईएएस अधिकारी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here