नूंह (एकता): हरियाणा में नूंह वि+वाद को लेकर ‘बुलडोजर’ एक्शन पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार अब नूंह में सरकार का ‘बुलडोजर’ नहीं चलेगा। दरअसल पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माणों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी थी।
बता दें कि अब तक नूंह में 37 जगहों पर अवैध निर्माण हटाए गए हैं। इतना ही नहीं पिंगनवा, नगीना, टौरू और फिरोजपुर झिरका में प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने अर्धसैनिक बल और पुलिस के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।