अंबाला (एकता): अंबाला में सोमवार को ड्रग्स डिस्पोजल डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरे देश में इन पदार्थो को नष्ट करने का काम किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों के अनुसार एसपी अंबाला जश्नदीप रंधावा ने बताया कि आज ड्रग्स डिस्पोजल डे नारकोटिक ब्यूरो द्वारा अमित शाह की अध्यक्षता में मनाया जा रहा है। पूरे भारत में जिला वाइज जो ड्रग्स पकड़े गए उस पर डिस्पोजल की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अंबाला रेंज में काफी केस हैं। उन्होंने बताया कि टोटल 21 केसों में जो नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं, उन्हें आज नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स में भुक्की साढ़े तीन क्विंटल, 4 क्विंटल 92 किलो गांजा, 2 किलो 752 ग्राम चरस और लगभग साढ़े ग्यारह सौ नशीले कैप्सूल आज नष्ट किए जा रहे हैं। जिला पुलिस के साथ-साथ जीआरपी भी नशे के काम को खत्म करने में जुटी हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस जो भी नशे का सामान पकड़ती है उसे कुछ समय बाढ़ नष्ट कर देती हैं।